अरविंद केजरीवाल परिवार संग तिरुपति बालाजी मंदिर में करेंगे दर्शन, दिल्लीवासियों की खुशहाली की प्रार्थना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 नवंबर को अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर वे भगवान बालाजी के चरणों में शीश नवाकर देश और विशेष रूप से दिल्लीवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे।

केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह यात्रा उनके लिए बेहद विशेष है और वे भगवान बालाजी से दिल्लीवासियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार हमेशा दिल्लीवासियों के भले के लिए काम कर रही है और इस यात्रा के दौरान वे भगवान से आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के दौरान उनका मन पूरी तरह से शांति और आस्था से भरपूर होगा। उन्होंने यह भरोसा जताया कि इस यात्रा से उन्हें और उनके परिवार को आध्यात्मिक शांति मिलेगी और वे दिल्लीवासियों की भलाई के लिए और अधिक समर्पित होकर काम करेंगे।

केजरीवाल के साथ इस यात्रा में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। इस दौरान वे तिरुपति बालाजी के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे और मंदिर के दर्शन करेंगे।

अरविंद केजरीवाल की यह यात्रा धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि तिरुपति बालाजी मंदिर भारतीय हिन्दू धर्म में एक प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।