पूर्व AAP पार्षद रामनारायण भारद्वाज भाजपा में हुए शामिल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिलाई सदस्यता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 नवंबर 2024): पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद रामनारायण भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। यह महत्वपूर्ण घटनाक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद योगेंद्र चंदोलिया की उपस्थिति में हुआ। भारद्वाज का भाजपा में स्वागत करते हुए, दोनों नेताओं ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के लिए उनके योगदान की उम्मीद जताई।

रामनारायण भारद्वाज, जो पिछले वर्षों तक दिल्ली के बांकनेर इलाके से AAP के पार्षद रहे, ने अपने फैसले के पीछे भाजपा की नीतियों और विकासात्मक दृष्टिकोण को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “मैंने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। भाजपा देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है और मैं इसमें अपना योगदान देना चाहता हूं।”

इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “रामनारायण भारद्वाज जैसे समर्पित नेताओं का भाजपा में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। उनका अनुभव और नेतृत्व पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।”

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने भी भारद्वाज का स्वागत करते हुए कहा, “भा.ज.पा में कई नेताओं का जुड़ाव हमारे विकासात्मक दृष्टिकोण और जनहित के कार्यों को और भी प्रभावी बनाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि भारद्वाज पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

रामनारायण भारद्वाज के भाजपा में शामिल होने से बांकनेर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उनके फैसले को स्थानीय लोगों ने सकारात्मक रूप में लिया है और माना जा रहा है कि इससे भाजपा को आगामी चुनावों में फायदा हो सकता है।

पूर्व AAP पार्षद का भाजपा में शामिल होना, दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है, क्योंकि इस कदम से न केवल भाजपा की ताकत बढ़ी है, बल्कि AAP के लिए भी चुनौती उत्पन्न हो सकती है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।