गोरखनाथ मंदिर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम, सीएम योगी ने जलाए 11,000 दीप

टेन न्यूज नेटवर्क

गोरखपुर (02 नवंबर 2024): दीपावली के अगले दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करना था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले दीपक को प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बाद में मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान 11,000 दीप जलाए गए, जिससे भीम सरोवर का क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे दीपों की लौ शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रही हो।

भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दीपों की जगमगाहट अद्भुत थी। दीपों के प्रज्ज्वलित होने के बाद, मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर आधारित गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने उत्साह का संचार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसे संदीप पांडेय की टीम ने प्रस्तुत किया। श्रुति कसौधन ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत से देशभक्ति का माहौल तैयार किया। सात्विका ने भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य पेश किया, जबकि सारिका राय के निर्देशन में बच्चों ने उत्कृष्ट समूह नृत्य का प्रदर्शन किया। वीर सेन सूफी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर सभी लोग झूम उठे। विकास मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया, जिससे कार्यक्रम में एक आध्यात्मिक स्वरूप भी आया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

कार्यक्रम के अंत में, सीएम योगी को ‘भाई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव और अन्य सदस्यों द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई। इस कार्यक्रम ने शहीदों को याद करने और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।