जिन छात्रों ने अबतक नहीं दी है CUET PG की परीक्षा, उनके लिए जरूरी सूचना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जून 2023): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन उम्मीदवारों के लिए अहम नोटिस जारी किया है, जो अब तक CUET PG परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

5 जून से 17 जून के बीच सीयूईटी पीजी की परीक्षा में जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके लिए अलग तारीख निर्धारित की गई है। 21 जून से लेकर 23 जून तक ऐसे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जल्द ही इससे संबंधित शेड्यूल और एडमिट कार्ड भी जारी होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 44079 स्टूडेंट्स सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा नहीं दे पाए हैं। इन स्टूडेंट्स के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तारीखें भी तय कर ली गई हैं। जो भी स्टूडेंट्स अब तक सीयूईटी पीजी 2023 के किसी भी स्लॉट में परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके लिए यह नोटिस चेक करना बहुत जरूरी है।