दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़ा वायु प्रदूषण और सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 नवंबर 2024): दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। दिवाली के मौके पर हुई जमकर आतिशबाजी के बाद अगले दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगभग 400 के करीब पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक स्तर पर है। इस बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का कारण केवल पटाखे नहीं हैं, बल्कि पराली जलाना, धूल, और वाहनों से होने वाला उत्सर्जन भी मुख्य कारण हैं।

सचदेवा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार प्रदूषण की समस्या का समाधान करने में विफल रही है और जब भी समस्या बढ़ती है, सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त रहती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर सही नीति और निरंतर प्रयास किए जाएं, तो दिल्ली के प्रदूषण को कम किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए 12 महीने, 24 घंटे काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सरकार के प्रयास: 200 एंटी स्मॉग गन की तैनाती

दिवाली के अगले दिन, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 200 एंटी स्मॉग गन को सड़कों पर उतारा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दो एंटी स्मॉग गन दी गई हैं। इसके अलावा, प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष कार्रवाई की जा रही है। गोपाल राय ने सरकार की इस पहल को प्रदूषण से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

छठ से पहले यमुना में जहरीले झाग: सियासत का नया मुद्दा

दिवाली के दौरान और उसके बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब सियासत का केंद्र यमुना नदी में छठ पर्व से पहले दिखाई देने वाला जहरीला झाग बन गया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा की, ताकि लोग इसे धूमधाम से मना सकें।

हालांकि, यमुना में जहरीले झाग और जल प्रदूषण को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार की आलोचना की और इसे सरकार की नाकामी बताया। विपक्ष ने कहा कि यमुना की स्थिति छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी समस्या बन गई है, और यह स्थिति सरकार की पर्यावरण नीतियों की विफलता को दर्शाती है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में प्रदूषण का संकट बढ़ता जा रहा है और यह न केवल दिवाली के दौरान आतिशबाजी बल्कि वाहनों के उत्सर्जन, पराली जलाने और धूल से भी बढ़ता है। विपक्ष और सरकार के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच, आवश्यक है कि सभी पक्ष मिलकर एक दीर्घकालिक समाधान की दिशा में काम करें ताकि दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ वायु और जल मिल सके।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।