केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को बताया ‘बड़ा घोटाला’, दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को पूरे देश में लागू करने की अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (1 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे “बड़ा घोटाला” करार दिया है। उन्होंने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा मॉडल का अध्ययन करें और इसे पूरे देश में लागू करें। उन्होंने कहा, “दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल 1 करोड़ रुपये तक का मुफ्त इलाज और 5 रुपये से शुरू होने वाली दवाएं प्रदान करता है, जिसमें कोई प्रवेश शर्त नहीं है।”

सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना में कई घोटाले उजागर हुए हैं। यह योजना अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक की कवरेज देती है, जबकि दिल्ली का मॉडल हर तरह के ओपीडी और आईपीडी उपचार को मुफ्त में उपलब्ध कराता है।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत 26,000 अस्पताल पैनल में शामिल हैं, जिनमें से लगभग 7,000 अस्पताल केवल कागजों पर ही मौजूद हैं। इसके अलावा, 4,000 से अधिक अस्पतालों ने एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया है।

कक्कड़ ने कहा, “दिल्ली में, स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से मुफ्त है, चाहे मरीज किसी भी आय वर्ग से आता हो।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वे दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल से प्रेरणा लेकर इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करें।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के बजट में कटौती कर दी है, जिससे यह योजना कारगर नहीं रह गई है। वहीं, दिल्ली के अस्पतालों में 50% से अधिक मरीज हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से आते हैं।

आप ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल से सीखना चाहिए, न कि इसे बाधित करने की कोशिश करनी चाहिए।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।