दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, AQI 400 के पार

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 नवंबर, 2024): दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता स्तर (AQI) कई इलाकों में बेहद खराब दर्ज किया गया है। सुबह 9 बजे तक पूसा में AQI 400, बवाना में 398 और आनंद विहार में 393 तक पहुंच गया। अन्य क्षेत्रों में भी AQI 350 के ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे नागरिकों में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने का खतरा बढ़ गया है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता स्तर निम्नलिखित है:

पूसा: 400

बवाना: 398

आनंद विहार: 393

अलीपुर: 356

अशोक विहार: 389

बुराड़ी क्रॉसिंग: 391

चांदनी चौक: 342

डीटीयू: 288

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज: 384

द्वारका सेक्टर 8: 374

आईजीआई एयरपोर्ट (T3): 374

जहांगीरपुरी: 390

लोधी रोड: 317

पंजाबी बाग: 392

सोनिया विहार: 398

रोहिणी: 389

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के प्रदूषण स्तर से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, विशेषकर अस्थमा और अन्य सांस संबंधी रोगों से ग्रसित लोगों के लिए। चिकित्सकों ने इन लोगों को बाहर जाने से बचने और मास्क पहनने की सलाह दी है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति के मद्देनजर, स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर के अंदर रहने का प्रयास करें और आवश्यकता होने पर ही बाहर निकलें। इस संकट से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।

दिल्ली की प्रदूषण समस्या एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है, और प्रदूषण कम करने के उपायों पर विचार करने की आवश्यकता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।