टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (1 नवंबर 2024): बीती रात देशभर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, लेकिन राजधानी दिल्ली में पटाखों की आतिशबाजी ने वायु गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित किया। इस साल दिवाली के मौके पर वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।
वायु गुणवत्ता का हाल
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) आज 359 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। पिछले 24 घंटे में कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 317 तक पहुंच गया। इस स्थिति के कारण शहर में धुंध और जहरीला धुआं छा गया है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
पिछले वर्ष की तुलना
पिछले वर्ष दिवाली पर दिल्ली का एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था, जबकि इस साल स्थिति में उल्लेखनीय गिरावट आई है। मौसमी परिस्थितियों, पराली जलाने और पटाखों के धुएं ने प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिया है।
प्रदूषण के प्रमुख क्षेत्र
पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में पटाखों के प्रतिबंधों का उल्लंघन तेजी से देखा गया। जौनपुर, पंजाबी बाग और बुराड़ी जैसे इलाकों में पटाखों की आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। आनंद विहार में एक्यूआई 459, सोनिया विहार में 467 और बवाना में 436 दर्ज किया गया।
सरकारी प्रतिबंध और कार्रवाई
दिल्ली सरकार ने लगातार पांचवें वर्ष भी पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 377 प्रवर्तन टीमों का गठन किया था, लेकिन बावजूद इसके दिल्ली में खूब आतिशबाजी हुई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संकट के बीच, दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बढ़ने की आवश्यकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।