टेन न्यूज नेटवर्क
अयोध्या, (31 अक्टूबर, 2024): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली (Diwali) के अवसर पर अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्रीरामलला (Shri Ram Lalla) के दर्शन किए। उन्होंने हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) पहुंचकर बजरंगबली (Bajrangbali) के दरबार में पूजा की, फिर श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) जाकर प्रभु से प्रदेश की सुख-समृद्धि (prosperity) की कामना की।
मुख्यमंत्री ने दीपावली पर प्रदेशवासियों (people of the state) को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हम सबके लिए विशेष है। उन्होंने बताया कि हजारों वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम अपने धाम में विराजमान हुए हैं, और यह पर्व एक उत्सव (festival) बन चुका है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती (Dalit Bastis) का दौरा भी किया, जहां उन्होंने दलित महिलाओं को मिठाई (sweets) और वस्त्र वितरित किए और बच्चों को चॉकलेट (chocolates) देकर उनका चेहरा खिल उठाया।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के दीपोत्सव (Deepotsav) के भव्य आयोजन के लिए संतों (saints) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव अब अयोध्या की पहचान (identity) बन चुका है और इससे देश को दुनिया में सम्मान (respect) मिलता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जाति, धर्म, और भाषा के नाम पर बटने के बजाय एकजुट रहें।
मुख्यमंत्री ने संतों से मुलाकात कर महंत नृत्य गोपाल दास महाराज (Mahant Nrityagopal Das) का कुशलक्षेम जाना और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री और अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (Gorakhpur) के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रकाश पर्व (festival of lights) ज्ञान और धर्म के प्रसार का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपेक्षा की कि वे इस दीपावली को उत्साह, उमंग, सुख और समृद्धि का प्रतीक बनाएं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।