तीन बार के BJP विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा, छतरपुर से हो सकते हैं AAP के उम्मीदवार!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 अक्टूबर 2024): दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़ा उलटफेर करते हुए तीन बार के बीजेपी विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुद तंवर को पार्टी में शामिल कराया। ब्रह्म सिंह तंवर, जो 1993 और 1998 में महरौली से और 2013 में छतरपुर से विधायक चुने गए थे, अब आम आदमी पार्टी से आगामी चुनाव में छतरपुर विधानसभा सीट के लिए संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं।

ब्रह्म सिंह तंवर का लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है। वे पहले तीन बार निगम पार्षद भी रह चुके हैं और 1975 में आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे। 1977 में उन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा और निर्दलीय पार्षद के रूप में जीते थे। 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद से ही वे बीजेपी से जुड़े रहे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के साथ नया राजनीतिक सफर शुरू कर रहे हैं।

गौरतलब है कि तंवर का यह कदम तब आया है जब छतरपुर से वर्तमान विधायक करतार सिंह तंवर पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में आगामी चुनाव में छतरपुर सीट पर मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।