टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): लायंस क्लब दिल्ली वेज और ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया (जीटीटीसीआई) के सहयोग से 28 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित नेपाल एंबेसी में दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न देशों के राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के उद्यमी, क्लब के सदस्य और उनके परिवार शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और नेपाल के रिश्तों को मजबूती देना और सभी में प्रकाश व खुशियों का संदेश फैलाना था।
डॉ. गौरव गुप्ता, लायंस क्लब दिल्ली वेज एवं जीटीटीसीआई के चेयरमैन, ने टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं और बताया कि यह दिवाली मिलन हर साल किसी एंबेसी में आयोजित किया जाता है। इस बार 25 से 30 देशों के एंबेसडर और राजनयिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य दिवाली जैसे प्रकाश और खुशियों के पर्व को जीवन में सभी के बीच लाना है। भारत और नेपाल के संबंध प्यार और भाईचारे पर आधारित हैं, जो इस आयोजन के माध्यम से और मजबूत होते हैं।”
समारोह में भारतीय और नेपाली लोकगीतों की धुनों के साथ बॉलीवुड गानों पर भी डांस का आयोजन हुआ। भारतीय वेशभूषा में पहुंचे विभिन्न देशों के राजनयिकों ने भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया और दीप जलाकर दिवाली की खुशी मनाई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।