दिल्ली पुलिस का “ऑपरेशन मिलाप”: 3 वर्षीय लापता बच्ची को घंटों में परिवार से मिलवाया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अक्टूबर 2024): दिल्ली पुलिस के “ऑपरेशन मिलाप” के अंतर्गत एक सराहनीय कार्य करते हुए रूप नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने 3 वर्षीय लापता बच्ची को कुछ ही घंटों में ढूंढकर उसकी मां से मिलवाया।

26 अक्टूबर 2024 को शाम 7:13 बजे एक PCR कॉल के माध्यम से मालका गंज की निवासी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी 3 वर्षीय बेटी, जो उनके साथ कमला नगर बाजार में शॉपिंग करने गई थी, अचानक भीड़ में उनसे बिछड़ गई। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार को सौंपी गई, जिन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ बच्ची की खोज शुरू की। टीम में हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार के अलावा कांस्टेबल आदेश और महिला कांस्टेबल संतोष शामिल थे। इस खोज अभियान का संचालन इंस्पेक्टर रमेश चंदर (SHO/रूप नगर) और एसीपी विनिता त्यागी के निर्देशन में किया गया।

पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बच्ची की तस्वीर महिला शिकायतकर्ता के मोबाइल से लेकर तुरंत सोशल मीडिया और विभिन्न व्हाट्सएप समूहों में साझा की। इसके अलावा, बाजार क्षेत्र और आस-पास के स्थानों में दुकानदारों और विक्रेताओं से बच्ची के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस बूथों पर भी इस लापता बच्ची के बारे में घोषणाएं की गईं।

लगभग 8:30 बजे, पुलिस टीम जब स्पार्क मॉल, बड़ा गोल चक्कर, कमला नगर के सामने पहुंची, तो उन्होंने देखा कि बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी और उसे अपनी लापता स्थिति का एहसास तक नहीं था। बच्ची को देखकर उसकी मां ने राहत की सांस ली और उसे सुरक्षित रूप से उसके सुपुर्द किया गया।

“ऑपरेशन मिलाप” के तहत इस बच्ची को उसकी मां के हवाले कर दिया गया। बच्ची के परिवार ने दिल्ली पुलिस और रूप नगर थाना स्टाफ के त्वरित और समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।