टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2024): दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके में एक बाप-बेटे पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप है। मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला उस समय शुरू हुआ जब SHO नरपाल सिंह ने तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी एक बाइक को रोका। बाइक सवार युवक का नाम आसिफ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मोटर व्हिकल एक्ट के उल्लंघन के कारण उसे रोका गया था, इसके बाद घटनास्थल पर आसिफ के पिता रियाजुद्दीन भी पहुंचे और मामला बढ़ता चला गया जो हिंसा में बदल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SHO नरपाल सिंह अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। उन्होंने देखा कि एक बुलेट मोटरसाइकिल तेज आवाज के साथ जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही थी। जब बाइक को रोका गया और उसकी जांच की गई तो पाया गया कि साइलेंसर में अवैध तरीके से बदलाव किए गए थे। यह नियमों के खिलाफ था। इसलिए SHO ने 24 साल के आसिफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जांच के दौरान आसिफ ने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि रियाजुद्दीन ने पुलिसकर्मियों से बाइक छीनने की कोशिश की और मामले को वहीं निपटाने की बात कही। उन्होंने SHO से कहा कि आसिफ को जाने दो, वरना अच्छा नहीं होगा। जब SHO नरपाल सिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोप है कि रियाजुद्दीन ने उन्हें पकड़ लिया और आसिफ ने उनके चेहरे पर मुक्का मारा। इस हंगामे में एक अन्य कांस्टेबल को भी चोटें आईं और दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
इस घटना के बाद पुलिस ने आसिफ और रियाजुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन पर सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है, घायल SHO और कांस्टेबल का इलाज कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।