नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिवाली से पहले भीड़ को देखते हुए रेलवे ने किए बदलाव

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2024): दिवाली और अन्य त्योहारों के चलते बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, इन बदलावों का उद्देश्य यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाना है।

बंद रहेंगे ये गेट

अजमेरी गेट की ओर से प्रवेश करते समय फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 16 का प्रवेश बंद रहेगा। प्लेटफार्म 16 के लिए आरक्षित यात्री केवल गेट नंबर 7 और 10 से प्रवेश कर सकेंगे।

अनारक्षित यात्रियों के लिए प्रवेश

अनारक्षित जनरल टिकट वाले यात्री केवल अजमेरी गेट की ओर से हरे पथ (ग्रीन कारपेट) के माध्यम से गेट नंबर 12 से प्रवेश कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, प्लेटफॉर्म 15 से 1 तक पहुंचने के लिए गेट नंबर 8, 9 और 11 का उपयोग करना होगा।

भागदौड़ से बचने की सलाह

अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचें, ताकि किसी प्रकार की भागदौड़ की स्थिति न बने। इसके अलावा, डीएमआरसी मेट्रो स्काईवॉक से स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज नंबर दो तक सीधा प्रवेश अस्थायी रूप से बंद है।

इन बदलावों से यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद है, खासकर त्योहारों के समय में, जब यात्रा का दबाव अधिक होता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।