टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2024): विशेज एंड ब्लेसिंग्स एनजीओ (Wishes and Blessings NGO) ने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय की इंडियन डांस सोसाइटी (Indian Dance Society) के साथ मिलकर शुक्रवार शाम को कॉनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक प्रभावशाली फ्लैशमॉब (Flashmob) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ावा देना और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव (Discrimination) के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना था।
फ्लैशमॉब के दौरान, मृदंग के छात्र (Students of Mridang) नृत्य करते हुए दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते रहे। उन्होंने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से महिलाओं की ताकत और उनके समान अवसरों के लिए संघर्ष (Struggle for Equal Opportunities) की कहानी को पेश किया। इस आयोजन ने राहगीरों के बीच एक संवाद शुरू किया, जिससे लोगों को महिलाओं की दैनिक जीवन में होने वाली असमानताओं के प्रति जागरूक किया जा सके।
विशेज एंड ब्लेसिंग्स की संस्थापक डॉ. गीतांजलि चोपड़ा (Dr. Geetanjali Chopra) ने कार्यक्रम में कहा, “आज भी समाज में समानता (Equality) और अवसरों की बातें की जाती हैं, लेकिन वास्तविकता में यह बहुत पीछे हैं। महिलाओं को उनके लिंग (Gender) के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ता है।” उनके विचारों ने दर्शकों को प्रभावित किया और कार्यक्रम के उद्देश्य को और स्पष्ट किया।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली बरखा हजारिका (Barkha Hazrika) ने भारतीय समाज में महिलाओं के प्रति श्रद्धा और भेदभाव के बीच के विरोधाभास (Contradiction) पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “भारत में देवी-देवताओं की पूजा होती है, लेकिन समाज में महिलाओं को अक्सर सम्मान नहीं मिलता। यह असंगति परिवर्तन (Change) की आवश्यकता को दर्शाती है।”
फ्लैशमॉब का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि यह महिलाओं के अधिकारों (Women’s Rights) और लैंगिक समानता के मुद्दों पर गंभीर चर्चा को प्रोत्साहित करना भी था। विशेज एंड ब्लेसिंग्स एनजीओ का मानना है कि कला (Art), खासकर नृत्य (Dance), जागरूकता फैलाने और सामाजिक बदलाव (Social Change) लाने का एक प्रभावशाली माध्यम है।
इस आयोजन की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने दर्शाया कि समाज में लैंगिक समानता की आवश्यकता को समझा जा रहा है। उपस्थित लोगों ने इस पहल के लिए अपनी सराहना व्यक्त की और महिलाओं के अधिकारों पर होने वाली चर्चा के महत्व को समझा।
विशेज एंड ब्लेसिंग्स एक गैर-लाभकारी संगठन (Non-Profit Organization) है, जो शिक्षा, पोषण (Nutrition) और सशक्तिकरण (Empowerment) के माध्यम से वंचित समुदायों के उत्थान के लिए काम कर रहा है। संगठन का मुख्य उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है जहाँ हर व्यक्ति को अपनी पूरी क्षमता (Full Potential) को पहचानने का मौका मिले।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।