शिकायतकर्ता के साहस और पुलिस की फुर्ती से झपटमार धर-दबोचा, छीना गया मोबाइल भी बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 अक्टूबर 2024): दिल्ली पुलिस की कश्मीरी गेट मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय झपटमार मोहम्मद नूह को गिरफ्तार किया और उससे पीड़ित का छीना हुआ सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल भी बरामद किया। घटना 24 अक्टूबर 2024 की रात करीब 10:15 बजे की है, जब पीड़ित हरि शंकर, जो मजदूरी करते हैं, अपना काम खत्म कर लौट रहे थे। आयरन ब्रिज के पास उन्होंने किसी को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला, तभी दो लोगों ने स्कूटी पर सवार होकर उनका मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।

पीड़ित ने “चोर-चोर” का शोर मचाया, जिससे पास में गश्त कर रही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। पीछा करते हुए स्कूटी फिसल गई, जिससे स्कूटी चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि आसान पैसे कमाने के लालच में वह झपटमारी जैसे अपराधों में शामिल हुआ था। पुलिस ने मामले में सह-अभियुक्त अहद के संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने मामले की जांच के तहत छीना गया मोबाइल और स्कूटी जब्त कर ली है और सह-अभियुक्त की तलाश में जुटी है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।