टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 अक्टूबर 2024): गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से सीधा संवाद किया और भाजपा पर दिल्ली को ठप्प करने की साजिश का आरोप लगाया। इस दौरान ‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने करावल नगर, छतरपुर, और द्वारका विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश दिल्लीवासियों तक पहुँचाया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली में जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलें, इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें जेल भेजा गया।
संजय सिंह ने करावल नगर विधानसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसा काम किया है, जो अन्य राज्यों की डबल इंजन सरकारें भी नहीं कर पाईं। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे आईआईटी और नीट जैसे परीक्षाएं पास कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में लाखों का इलाज मुफ्त में हो रहा है। यह सब अरविंद केजरीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व का नतीजा है, जिसकी चर्चा आज देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “पूर्वांचल, अवध, यूपी और बिहार से आकर हम लोग दिल्ली को अपने श्रम से खड़ा करने का काम करते हैं। हम अपने बच्चों का भविष्य संवारने का सपना लेकर यहां आए हैं। पहले सरकारी स्कूलों की स्थिति इतनी खराब थी कि वहाँ मकड़ी के जाले लगे होते थे, बच्चों को टाट पर बैठना पड़ता था, और बच्चियों के लिए शौचालय तक नहीं था। लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने इन्हीं स्कूलों में एयर कंडीशन क्लासरूम, स्विमिंग पूल, और अन्य कई सुविधाएं दी हैं। आज ये सरकारी स्कूल निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं और यहाँ के बच्चे आईआईटी और मेडिकल में दाखिला पा रहे हैं।”
संजय सिंह ने कहा, “पहले लोग अमेरिका से सीखने की बात करते थे, लेकिन आज अमेरिका के लोग कह रहे हैं कि भारत के केजरीवाल मॉडल से सीखें। आम आदमी पार्टी ने मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं देकर राजनीति में एक नया उदाहरण पेश किया है। दिल्ली सरकार ने ‘फरिश्ते योजना’ और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा जैसी योजनाएं चलाईं। बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा का प्रबंध भी किया। इसके बावजूद सरकार ने लाभ का बजट पेश किया। लेकिन भाजपा ने हमारे नेताओं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने की साजिश रची ताकि ये सारी सुविधाएं बंद हो जाएं। लेकिन हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे।”
राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज ने भी अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में जनता से संवाद किया और कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन की कोख से जन्मे हैं। अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम ने दिल्ली में एक नई राजनीति की शुरुआत की है, जो केवल जनता के हितों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि इस बार भी दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को चौथी बार मुख्यमंत्री बनाएगी और भाजपा की साजिशों को नाकाम करेगी।
आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह अभियान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जारी रहेगा, ताकि भाजपा की कथित साजिशों का पर्दाफाश कर दिल्ली की जनता को जागरूक किया जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।