DMRC और RITES के बीच समझौता ज्ञापन पर एमओयू साइन, इंफ्रा वर्क्स में मिलेगा सहयोग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 अक्टूबर 2024): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) और रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) के बीच आज मेट्रो भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारत और विदेशों में विभिन्न इंफ्रा वर्क्स में संयुक्त रूप से परामर्श के अवसरों की खोज करना है।

इस समझौते पर डीएमआरसी के निदेशक (व्यावसायिक विकास) डॉ. प्रमित कुमार गर्ग और राइट्स के मुख्य रणनीति अधिकारी श्री पंकज चौधरी ने डॉ. विकास कुमार, एमडी/डीएमआरसी, श्री राहुल मित्तल, अध्यक्ष और एमडी/राइट्स और डीएमआरसी और राइट्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।