एलजी ने “म्यूटेशन” लागू कर गांव देहात के किसानों को दिया बड़ा तोहफा : Virendra Sachdeva, BJP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 सितंबर 2024): दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर एक वीडियो साझा करते हुए एलजी विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) को “म्यूटेशन” लागू करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है और गांव -देहात के किसानों को शुभकामनाएं दी है।

सचदेवा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “आज माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल जी ने “म्यूटेशन” लागू करके गाँव देहात के किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।”

पोस्ट में आगे लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी लगातार कई वर्षों से गाँव देहात की लड़ाई लड़ रही है, हमारे गाँव देहात के किसान भाई म्यूटेशन बंद होने के कारण अपनी ही ज़मीन को परिवार के अन्य सदस्यों के नाम नहीं चढ़वा पा रहे थे,इस जनहित की माँग को हमारे दिल्ली के सभी सांसद व कार्यकर्ता जो ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रहे हैं वे उठा रहे थे; मुझे ख़ुशी इस बात की है कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिन पर माननीय उप-राज्यपाल दिल्ली ने वर्षों से दिल्ली सरकार की अकर्मण्यता के कारण जो म्यूटेशन रुका हुआ था उसे दोबारा से लागू करने की घोषणा की है। ये किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी जीत है,वर्तमान में गाँव में रुके हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और 962 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास पर खर्च किए जा रहे हैं, व आज “म्युटेशन” लागू होने की घोषणा होना ‘सोने पर सुहागे’ की तरह है। मैं गाँव देहात के सभी किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।”

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।