श्री राम के पदचिन्हों पर चलते हुए Arvind Kejriwal ने किया सत्ता का त्याग: Saurabh Bhardwaj, AAP

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 सितंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता (Press Conference) में बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगामी चुनाव (Upcoming Elections) में ईमानदारी (Integrity) को प्रमुख मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। भारद्वाज ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने चुनाव में खुद को ईमानदार साबित करने की बात कही है और जनता से कहा है कि अगर वे उसे ईमानदार मानते हैं, तभी उसे वोट दें (Vote for Him).

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने केजरीवाल को बदनाम (Defame) करने के लिए अपनी सारी जांच एजेंसियों (Investigation Agencies) का इस्तेमाल किया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इन कठिनाइयों का सामना करते हुए ईमानदारी की राजनीति (Politics of Integrity) की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता (Delhi Public) भाजपा के खिलाफ नाराजगी (Anger Against BJP) में है और केजरीवाल को पुनः मौका देना चाहती है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल का इस्तीफा (Resignation) और ईमानदारी की अपील ऐतिहासिक है। यह पहला चुनाव होगा जिसमें जाति या धर्म (Caste or Religion) की बजाय ईमानदारी को मुख्य मुद्दा (Main Issue) बनाया गया है। यह राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव (Significant Change) है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। उन्होंने भगवान श्री राम (Lord Rama) का उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल ने मर्यादा की खातिर सत्ता का त्याग (Sacrifice of Power) किया है, जैसा त्रेतायुग (Treta Yuga) में भगवान राम ने किया था। इस तरह के नैतिक आचरण की राजनीति में यह एक अनूठा उदाहरण (Unique Example) है।

भारद्वाज ने दिल्ली की जनता की बढ़ती उत्सुकता (Increasing Curiosity) और भाजपा के खिलाफ आक्रोश (Resentment Against BJP) का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि लोग जल्दी चुनाव की उम्मीद (Hope for Early Elections) कर रहे हैं और एक बार फिर केजरीवाल को भारी बहुमत से चुनने (Elect with a Large Majority) की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।