रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 अगस्त 2024): New Delhi: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही है, इस बीच दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,15 अगस्त के मद्देनजर सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी।
इस बाबत दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के मद्देनजर, कल यानी 6 अगस्त 2024 (मंगलवार) से मेट्रो स्टेशनों पर CISF द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और भी तेज कर दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस तक कुछ मेट्रो स्टेशनों पर खासकर पीक ऑवर्स के दौरान लंबी कतारें लग सकती हैं। इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और इन दिनों में अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।