जब इन्होंने मुझे गिरफ्तार किया तब मैंने सोचा कि मेरा गुनाह क्या है: अरविंद केजरीवाल

 

टेन न्यूज नेटवर्क
दिल्ली (11 मई 2024)

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करने के लिए निकले जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी हुई, मेरा कसूर क्या था?

उन्होंने कहा कि “मेरा गुनाह यही है ना कि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूल बना दिए। मेरा गुनाह केवल इतना है कि मैंने दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली दी और इसी गुनाह के लिए मुझे गिरफ्तार किया।”

“मैंने दिल्ली वालों को अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज दिया लेकिन तिहाड़ में इन लोगों ने मेरी दवा रोक दी। मुझे इन लोगों ने इंसुलिन तक नहीं दी।”