“हमारा एटम बम फ्रीज में रखने के लिए है क्या…”,कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

रंजन अभिषेक, संवाददाता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मई 2024): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, इसी बीच लोकसभा चुनाव के बीच सियासी फिजा में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान के पास एटम बम होने को लेकर दिए बयान के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा के तमाम नेता हमलावर हैं और कांग्रेस को घेरने में जुटे हैं।

भारत घर के भीतर घुसकर जवाब देगा: योगी आदित्यनाथ

बीते दिनों एक निजी न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे। योगी आदित्यनाथ यहां इंडिया टीवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” आप की अदालत”में भाग लेने पहुंचे। कार्यक्रम में सवाल जवाब के दौरान जब उनसे मणिशंकर अय्यर को लेकर सवाल पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि ” तो हमारे एटम बम क्या फ्रीज में रखने के लिए है क्या?, ये नया भारती है ,नया भारत छेड़ता नहीं है लेकिन यदि कोई छेड़ेगा तो छोड़ता नहीं है। घर के भीतर घुसकर के जवाब देगा। और अब तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि नहीं मेरा हाथ नहीं है। ये नया भारत है ,ये देश की ताकत है और इसपर हर भारतवासी गर्व की अनुभूति करता है।”

मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा

बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 15 अप्रैल को एक सोशल मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि” भारी को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, उनसे बात नहीं करेंगे तो वो भारत के खिलाफ एटम बम इस्तेमाल करने की सोचेंगे।”

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।