टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 फरवरी 2024)
रंजन अभिषेक, संवाददाता
यदि मार्च महीने में आप भी बैंक से किसी तरह की लेनदेन का कार्य संपन्न करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि मार्च महीने में देशभर में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। मार्च में कई त्योहार होने के कारण बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।
मार्च में 14 दिन बैंक बंद
आपको बता दें कि मार्च महीने में देशभर में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें 5 रविवार और दूसरा एवं चौथा शनिवार शामिल होगा। साथ ही मार्च में होली के साथ -साथ महाशिवरात्रि और गुड फ्राइडे जैसे त्योहार भी आते हैं। इन त्योहारों के दिन में भी बैंक बंद रहेंगे। RBI द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के मुताबिक मार्च महीने में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे।
मार्च महीना त्योहारों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। मार्च महीने में महाशिवरात्रि के साथ- साथ होली का भी त्योहार है। वहीं गुड फ्राइडे भी इसी महीने में है और इन तीन महत्वपूर्ण त्योहारों के कारण बैंक का कामकाज बंद रहेगा।
इन 14 दिनों में बैंक रहेंगे बंद
* 03 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 08 मार्च: महाशिवरात्रि, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 09 मार्च: दूसरा शनिवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 10 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 17 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 23 मार्च: चौथा शनिवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 24 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
* 25 मार्च: होलिका, देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक में छुट्टी
* 27 मार्च: होली, बिहार के सभी शहरों में बैंक में छुट्टी
* 29 मार्च: गुड फ्राइडे, देशभर के सभी बैंकों में छुट्टी
* 31 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी
इसके आलावे
* 1 मार्च: चापचर कुट के कारण मिजोरम के आइजोल शहर में बैंक बंद रहेंगे
* 22 मार्च: बिहार दिवस पर बिहार में बैंकों की छुट्टी रहेगी
* 26 मार्च: भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।।