टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 जनवरी 2024): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस बार शीर्ष दस में केवल दो महिलाओं का नाम है जबकि कुल चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 महिलाएं शामिल हैं।
PCS 2023 परीक्षा में सहारनपुर के सिद्धार्थ ने टॉप किया है वहीं प्रयागराज के प्रेमशंकर पांडे को दूसरा स्थान मिला है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
सभी चयनित अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर ट्वीट करते हुए कहा कि “UPPSC की परीक्षा-2023 में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई!
गुणधर्मिता, शुचिता और पारदर्शिता के सतत् मानक गढ़ते हुए रिकॉर्ड समय में चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का अभिनंदन!
इस प्रतिष्ठापूर्ण परीक्षा में कुल चयनित 251 अभ्यर्थियों में 84 अभ्यर्थी मातृशक्ति हैं, जिन्होंने ‘हमारी बेटियां-हमारा गौरव’ को चरितार्थ करते हुए अपनी मेधा का शानदार परिचय दिया है।
प्रदेश के 68 जिलों से किसी न किसी अभ्यर्थी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने जिले-परिवार का मान बढ़ाया है। यह उत्तर प्रदेश में ‘सुरक्षा, सुशासन और समान अवसर’ की सुनिश्चितता को प्रदर्शित करता है।
सफल अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”