टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 जनवरी 2024): चंडीगढ़ में आज गुरूवार को होने वाले मेयर चुनाव को अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव अधिकारी के बीमार होने की वजह से चुनाव को टाला गया है। चुनाव को स्थगित करने पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि कायर भाजपा इंडिया गठबंधन की जीत से डर गई है।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि “आप और कांग्रेस ने न्याय के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने और यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि मेयर का चुनाव हो। यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन इस चुनाव में जीत रहा है और भाजपा हार रही है। भाजपा इंडिया गठबंधन से डर गई है।”
AAP सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि “हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे।भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा इंडिया गठबंधन से डर गई।”