टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (31 दिसंबर 2023): देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। तो वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि “जैसा कि हमने अनुमान लगाया था कि कोविड- 19 मामलों में वृद्धि के साथ, उत्तर भारत में मामले सामने आना तय था।”
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि “पिछले जारी रिपोर्ट के अनुसार कल दिल्ली में 599 टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 पॉजिटिव आए। यह वैरिएंट हल्का है। 6 लोग हॉस्पिटलाइज्ड हैं। घबराहट की कोई स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। लेकिन लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए।”