ललन सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ना है, उन्हें समय नहीं मिलता इसलिए दिया इस्तीफा: श्रवण कुमार, जेडीयू नेता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 दिसंबर 2023): ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया है‌। पार्टी ने ललन सिंह का इस्‍तीफा मंजूर भी कर लिया है। जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है।

जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि “ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसके लिए उन्हें समय नहीं मिलता है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार का नाम (पार्टी अध्यक्ष के लिए) प्रस्तावित किया है और सीएम ने इसे स्वीकार कर लिया है।”

साथ ही जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि “नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है, उनकी एकमात्र इच्छा 2024 में भारतीय गठबंधन को मजबूत बनाना और भारत को बीजेपी से मुक्त कराना है।”