मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अंतरिम जमानत 8 जनवरी तक बढ़ी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 दिसंबर 2023): आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 8 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को सत्येंद्र जैन को चिकित्सा आधार पर 6 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दिया था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया से बात न करने और बिना अनुमति के दिल्ली छोड़ने समेत कई शर्तें लगाई थीं।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था।