स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना योद्धा डॉ चंद्रमणि साहू के परिजनों को सौंपा 1 करोड़ का चेक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 दिसंबर 2023): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कोरोना महामारी के समय लोगों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टर चंद्रमणि साहू की धर्मपत्नी सुबासिनी साहू से मुलाकात की। साथ ही उन्हें केजरीवाल सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इससे संबंधित तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट में लिखा है, “कोरोना वॉरियर्स जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं उनके परिजनों का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ख्याल रखने का वादा किया हैं इसलिए मोहल्ला क्लिनिक में कार्यरत स्व. डॉक्टर चंद्रमणि साहू जी की धर्मपत्नी सुबासिनी साहू जी को एक करोड रुपए की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया गया।”

बता दें कि स्वर्गीय चंद्रमणि साहू मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थे, जो कोरोना काल में लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गये थे।