टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 दिसंबर 2023): संसद हमले की बरसी के दिन संसद भवन में फिर से सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। इसके बाद सड़क से लेकर सदन तक सरकार और विपक्ष में सियासी संग्राम शुरू हो गया है। संसद भवन में विपक्षी पार्टियों के द्वारा मांग की जा रही है कि गृह मंत्री अमित शाह को लोकसभा और राज्यसभा में आकर इस मामले पर जवाब देना चाहिए।
संसद में सुरक्षा में चूक के मामले के बाद आज दिल्ली में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर बवाल काटा। रायसीना मार्ग स्थित यूथ कांग्रेस दफ्तर में कांग्रेस यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जब शास्त्री भवन की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तब उन्हें पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया।
कांग्रेस यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब 2001 में संसद पर हमला हुआ था तब भी भाजपा की सरकार थी और आज भी भाजपा की सरकार है। इस देश की सबसे महत्वपूर्ण इमारतें में से एक अगर संसद भवन में सुरक्षा दुरुस्त नहीं है तो और भी इलाकों का क्या हाल होगा इसका अंदाजा शायद सरकार को नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह को दोनों सदनों में इस मामले को लेकर जवाब देना चाहिए।
संसद भवन परिसर में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदे शख्स को बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा द्वारा पास दिया गया था। इसे लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सांसद को जल्द से जल्द बर्खास्त करना चाहिए। अगर यही सांसद आज कांग्रेस पार्टी का होता तो उसे अब तक निलंबित कर दिया जाता यह सरकार एक तरफा कार्यवाही करती है हम लोग मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई हो और मामले का संज्ञान लिया जाए।।