टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 दिसंबर 2023): सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का केंद्र सरकार के फैसले को वैध ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला दिया है। मुझे कश्मीर के लोगों पर बहुत गर्व और खुशी है।”
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने का फैसला लिया था। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद जम्मू से विशेष राज्य का दर्जा छिन गया था और यह केंद्र के अधीन आ गया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।