संसद का शीतकालीन सत्र: कांग्रेस सांसद ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 दिसंबर 2023): संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को सातवां दिन है। शीतकालीन सत्र के सातवें दिन कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर को शुरू हुआ है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है। इस शीतकालीन सत्र में कुल 15 बैठकें होनी हैं, जिसमें से 6 हो चुकी हैं।