टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 दिसंबर 2023): दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर द्वारा निर्मित बजट शनिवार को नगर निगम के सदन में पेश कर दिया गया है। लेकिन दिल्ली की जनता का असली बजट फरवरी के पहले सप्ताह में आएगा। फाइनल बजट बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तरफ से दिल्ली वासियों के साथ चर्चा किया जाएगा और फिर दिल्ली वासियों के सुझावों के आधार पर जनता के बजट को तैयार किया जाएगा।
दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस संबंध में शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है। शैली ओबेरॉय ने पोस्ट में कहा है कि “आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम सरकार के पहले बजट की तैयारी शुरू। आज नगर निगम के कमिश्नर द्वारा निर्मित बजट को सदन में पेश किया गया।”
दिल्ली नगर निगम की मेयर ने कहा कि “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बना ये बजट दिल्ली के लोगों के लिए ऐतिहासिक रहेगा, और दिल्ली की जनता और नगर निगम कर्मचारियों के हित में होगा। अगले 2 महीने में दिल्ली के लोगों के साथ चर्चा होगी और फिर दिल्ली के दिल का बजट, फाइनल बजट पेश किया जाएगा।”