टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लूट का मामला सामने आया है।दिल्ली के लाजपत राय मार्केट में एक घड़ी व्यवसायी से दो लोगों ने पेमेंट लेने के बहाने लूट की। आरोपी इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। इसके बाद व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से काफी रकम बरामद की हैं। इस मामले में डीसीपी (उत्तरी दिल्ली) मनोज कुमार मीणा ने सोमवार को जानकारी दी है।
डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि “लाजपत राय मार्केट में घड़ी व्यवसायी से लूट की सूचना मिली है। लुटेरा बेहद शातिर था, उसने घटना के आसपास किसी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल किया और भीड़-भाड़ वाली जगहों से गुजरे, जिससे उन्हें आम लोगों से अलग करना बहुत मुश्किल हो गया। सेफ सिटी प्रोजेक्ट की मदद से हमने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और काफी रकम बरामद की। पैसे वसूलने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।”