आप प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत, बीजेपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 नवंबर 2023): आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आप प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। साथ ही भाजपा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

चुनाव आयोग से मुलाकात पर AAP के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “पहला दरवाजा चुनाव आयोग का होता है। हमें पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग हमारी शिकायत का संज्ञान लेते हुए उचित से उचित कार्रवाई करेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, IPC की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का उल्लंघन हुआ है। इस उल्लंघन के संदर्भ में आज AAP ने भाजपा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।”