दिल्ली में हवा में सुधार के बीच हवा की गुणवत्ता अभी भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। इसके चलते लोग दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 374, जहांगीरपुरी में 399, लोधी रोड में 315, न्यू मोती बाग में 370 दर्ज किया गया है।

प्रदूषण के स्तर में सुधार होने के बाद शनिवार को दिल्ली से GRAP-IV (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) हटा दिया गया है। बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इसे 5 नवंबर को लागू किया गया था। वहीं सोमवार से राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी, निजी स्कूल और कॉलेज फिर से खोल दिए गए हैं।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।