ED की छापेमारी पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद का बयान आया सामने, पढ़िए उन्होंने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 नवंबर 2023): दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी खत्म हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय शुक्रवार तड़के सुबह राजकुमार आनंद के आवास से ईडी अधिकारी रवाना हुए। प्रवर्तन निदेशालय उनके आवास पर लगभग 20 घंटे से अधिक समय तक मौजूद और उनसे पूछताछ की।

ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि “छापेमारी तो लोगों को परेशान करने का एक बहाना है। तलाशी के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला। मुझे लगता है कि इस देश में सच बोलना और दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना और आम आदमी पार्टी में रहना एक गुनाह बन गया है।”

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद के परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की, जो शुक्रवार सुबह खत्म हुआ है।।