सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए ED ने जारी किया नोटिस, गरमाई सियासत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (31/10/2023): सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद ED के निशाने पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन‌ भेजा है। 2 नवंबर को एजेंसी के सामने अरविंद केजरीवाल को पेश होना होगा। ED द्वारा समन जारी करने के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है।

भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “सत्य की जीत हमेशा होती है। जब से यह शराब नीति का घोटाला आया था, हम पहले दिन से कह रहे थे कि इस पूरे घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं। आज जब सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और 338 करोड़ रुपए के घोटाले की पुष्टि की, तो अरविंद केजरीवाल को बताना होगा कि उन्होंने 338 करोड़ रुपए कहां खर्च किए हैं। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के भ्रष्ट शासन से मुक्ति पाना चाहती है।

वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी। भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं।

आईटीसी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अच्छा काम कर रही है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है। भाजपा को AAP से डर लगता है। इस साज़िश के तहत अब 2 नवंबर को केजरीवाल को ED ने समन किया है। झूठा केस लगाकर अरेस्ट करने की साज़िश है ED की। मैं BJP को बता दूं हम जेल जाने से नहीं डरते। भारत के आम आदमी के लिए काम करते रहेंगे।।