6.2 तीव्रता का भूकंप के बाद नेपाल में तबाही, देखें मंजर

Earthquake

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 अक्टूबर 2023): दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में दो – दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण काफी देर तक झटके लगते रहे। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों के बाहर आ गए। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक पहला झटका 2:25 बजे आया जिसकी तीव्रता 4.6 थी जबकि आधे घंटे के भूकंप का एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

नेपाल में तबाही

भूकंप का केंद्र नेपाल था और नेपाल में भूकंप इतने तेज थे कि वहां घर की दीवारें गिरने की तस्वीरें भी सामने आई है। नेपाल के बझांग में दो भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। तिब्बत से सटे बाझांग जिले के भूकंप उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक महसूस किए गए भूकंप के झटके। नेपाल में भूकंप के कारण कई घरों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है।।