टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 अक्टूबर 2023): दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में दो – दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण काफी देर तक झटके लगते रहे। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों के बाहर आ गए।
नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक पहला झटका 2:25 बजे आया जिसकी तीव्रता 4.6 थी जबकि आधे घंटे के भूकंप का एक और झटका आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दफ्तर से निकलकर बाहर आ गए। आपको बता दें कि भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं।।