टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (06 सितंबर 2023): G-20 की बैठक को लेकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भोज समारोह के लिए मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया है। जिसके बाद इंडिया बनाम भारत पर बहस छिड़ गई है। इस पर अब दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
आप नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये नाम बदलने की चर्चा, ये जो सारे संकेत हैं, ये बता रहे हैं कि पीएम मोदी को इंडिया गठबंधन से से डर लगता है। देश ने बहुत उम्मीद से उनको वोट दिया था। ये सवाल तो उठ ही रहा है कि आपको दो मौक़े मिले, पर आपने कुछ किया ही नहीं। आपको इंडिया से दिक्कत है तो कुछ काम करके दिखाइए ना।”
आपको बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्वारा मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह ‘इंडिया’ शब्द को हटाकर देश का नाम सिर्फ भारत करने की योजना बना रही है।