दिल्ली: G-20 की बैठक को लेकर एक्शन मोड में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने जीबी पंत अस्पताल का किया दौरा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 सितंबर 2023): देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होना है। इसे लेकर राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए दिल्ली के अस्पतालों को भी तैयार किया गया है। इसी संदर्भ में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को जीबी पंत अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र द्वारा सूचीबद्ध रणनीतिक स्थानों पर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, डॉक्टर, विशेषज्ञ और पैरामेडिकल स्टाफ 24/7 मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि G20 के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।

बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन राष्ट्रीय राजधानी में 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है।।