दिल्ली: गीता कॉलोनी में बुल्डोजर की बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से बने मंदिर को किया ध्वस्त

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 अगस्त 2023): दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में भारी सुरक्षा तैनाती के बीच लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा आज यानी सोमवार को चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में एक मंदिर को ध्वस्त किया गया। PWD द्वारा की गई इस कार्रवाई पर मंदिर के मालिक की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मंदिर के मालिक अमरजीत कपूर ने कहा कि “मुझे एक साल पहले (मंदिर विध्वंस के लिए) नोटिस मिला था, जिसका मैंने उसी समय जवाब दिया था और वे (पीडब्ल्यूडी) इस पर सहमत हो गए थे। उन्हें फिर से उच्च अधिकारियों से ध्वस्तीकरण का आदेश मिला। मैं इस पर सहमत हो गई और उनसे कहा कि मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।

मंदिर के मालिक अमरजीत कपूर ने आगे कहा कि “यह मंदिर लगभग 30 साल पुराना है। हम यहां पर 75 साल से रह रहे हैं और हमारे सारे डाक्यूमेंट्स यहां का ही है।”