I.N.D.I.A में टूट: दिल्ली अध्यादेश मामले पर कांग्रेस नेता का चौंकाने वाला बयान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 जुलाई 2023): दिल्ली अध्यादेश बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है। जहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी पार्टियां इस बिल के विरोध में है और इस बिल को संसद में पास होने से रोकना चाहती हैं। तो वहीं एक बार फिर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित अपने पार्टी के इस फैसले के विरोध में खड़े है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह बिल पास भी होना चाहिए। दिल्ली का जो दर्जा है उस हिसाब से इस बिल को पास होना चाहिए, जिसमें कोई गलत बात नहीं है। अगर दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं। यह अध्यादेश उन्हीं शक्तियों का बंटवारा उसी तरह कर रहा है जो दिल्ली की संवैधानिक संशोधन और दिल्ली अधिनियम की मूलभावनाओं में था। इसलिए इस बिल का विरोध करना गलत है।

उन्होंने कहा कि अकेले अरविंद केजरीवाल ने पूरे इंडिया गठबंधन को एक तरह से गलत समझाया है। जब कोई बड़ा गठबंधन गलत समझ ले तो यह उनकी गलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पहले जिस तरह दिल्ली को बनाया था, फिर देश को बनाया अब पूरे इंडिया को बनाया है।