मणिपुर गए I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों का यह दिखावा मात्र है : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 जुलाई 2023): विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर के लिए रवाना हो गए। ये प्रतिनिधिमंडल दो दिन मणिपुर में रहेंगे। ये वहां पर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्षी सांसदों की दो दिवसीय मणिपुर यात्रा को लेकर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी सांसदों पर हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मणिपुर गए I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों का यह दिखावा मात्र है। जब वे मणिपुर से वापस आएंगे, तो मैं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का अनुरोध करूंगा। मैं अधीर रंजन चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार से सहमत हैं। राजस्थान में जहां महिलाओं के खिलाफ हत्याएं और अपराध होते हैं, विपक्ष वहां नहीं गया। क्या INDIA गठबंधन राजस्थान भी जाएगा?”

आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA के 20 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मुलाकात करेंगे।