मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव लाएगा ‘INDIA’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (26/07/2023): संसद के मानसून सत्र में हंगामे के बीच आज विपक्ष द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। अविश्वास प्रस्ताव के लिए कांग्रेस पार्टी से सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है। इसके साथ ही BRS सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है।

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने दीजिए। हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हम तो चाहते हैं कि मणिपुर पर चर्चा हो।

विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव दाखिल दिया है लेकिन प्रधानमंत्री के उपर भारत की जनता का विश्वास है। विपक्ष पहले भी यह किया था और लोगों को इन्हें जो सबक सिखाना था वह सिखा दिया।।