टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 जुलाई 2023): भारत में डिजिटलीकरण की स्वीकार्यता बढ़ने के बाद ट्रेनों के ऑनलाइन टिकट बुकिंग के चलन में इजाफा हो गया। लोग स्टेशन काउंटर पर जाने के बजाय अपने घरों से ही IRCTC के माध्यम से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर लेते हैं।
लेकिन आज सुबह से ही टिकट की ऑनलाइन बुकिंग बाधित है। दरअसल ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने वाली IRCTC की वेबसाइट सुबह लगभग साढ़े तीन बजे से ही डाउन है। वेबसाइट ठीक करने की कोशिश जारी है लेकिन अबतक यह ठीक नहीं हो सका है।
बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक IRCTC की वेबसाइट से 24 घंटा में लगभग 9 लाख टिकट की बुकिंग प्रतिदिन होती है। बीते 9 घंटों से यह वेबसाइट ठप्प पड़ी है जिस कारण से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।।