टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 जुलाई 2023): दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यानी रविवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत की। इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्विटर पर ‘वन महोत्सव’ की तस्वीरें शेयर करके दी है।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में इस साल 52 लाख से अधिक पौधे लगाएगी। दिल्ली के सातों लोकसभा में आरडब्लूए और ईको क्लब्स की भागीदारी के साथ वन महोत्सव मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से वन महोत्सव में शामिल होने की अपील की है, ताकि प्रदूषण की समस्या को खत्म किया जा सके।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए आज नई दिल्ली लोकसभा से ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत। दिल्ली में इस साल 52 लाख से अधिक पौधे लगाएगी केजरीवाल सरकार। दिल्ली के सातों लोकसभा में आरडब्लूए और ईको क्लब्स की भागीदारी के साथ मनाया जाएगा वन महोत्सव। मेरी अपील है कि सभी दिल्लीवासी वन महोत्सव में शामिल हों , ताकि हम सभी को प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकें।”