टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (09 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी किया गया है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक दिन स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। यानी सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दी है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।”
तो वहीं भारी बारिश के कारण दिल्ली सरकार के एक स्कूल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के सभी क्षेत्रीय निदेशकों, जोनल निदेशकों, उप निदेशकों, सभी प्राचार्यों और उप प्राचार्यों को भौतिक निरीक्षण करने का आदेश दिया है। स्कूलों की अनुपालन रिपोर्ट आज रात तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।